मुखिया, अफसर को लूट की छूट नहीं

योजना बनाओ अभियान. हजारीबाग के कंडसार गांव और चतरा के हफुआ गांव में पहुंचे सीएम, कहा हजारीबाग‍/चतरा : योजना बनाओ अभियान के तहत शुक्रवार को हजारीबाग के कंडसार गांव पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि लूट की छूट किसी को नहीं दी जायेगी. मुखिया हो या अधिकारी. सीएम ने इस बात को दोहराया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 12:56 AM
योजना बनाओ अभियान. हजारीबाग के कंडसार गांव और चतरा के हफुआ गांव में पहुंचे सीएम, कहा
हजारीबाग‍/चतरा : योजना बनाओ अभियान के तहत शुक्रवार को हजारीबाग के कंडसार गांव पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि लूट की छूट किसी को नहीं दी जायेगी. मुखिया हो या अधिकारी. सीएम ने इस बात को दोहराया कि वर्ष 2016 झारखंड में सिंचाई क्रांति लानेवाला होगा.
उन्होंने कहा कि बरसात का पानी नाली से बह कर समुद्र में ना गिरे, पानी खेतों तक पहुंचाना है. किसानों के अनुसार चेकडैम बने. सभी लोग मिल कर आदर्श गांव बनायें. मुख्यमंत्री ने गांव के लोगों से अपील की कि गांव के सचिवालय को मजबूत बनाये. बेरोजगारों को रोजगार, खेतों को पानी, और हर जरूरमंद के अनुसार योजना तैयार हो. 2017 तक झारखंड के सभी स्कूलों में शौचालय व डेस्क टेबल होगा.
मुख्यमंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान पिछले दिनों छड़वा मेला विवाद मामले का सुपरविजन डीआइजी उपेंद्र कुमार को करने का आदेश दिया. विधायक मनीष जायसवाल और जिप अध्यक्ष सुशीला देवी ने भी विचार रखे. इस दौरान ग्रामीणों ने भी सीधी वार्ता में मुख्यमंत्री के समक्ष कई समस्याएं रखी. चेकडैम व बांध बनाने के सुझाव दिये. पबरा गांव में बंद 21 सिंचाई योजना को चालू करने, पेलावल गांव के 500 घरों में सप्लाई का पानी देने की मांग लोगों ने रखी.

Next Article

Exit mobile version