जमाबंदी रद्द कर दोषियों पर करें केस
बड़कागांव प्रखंड में जनता दरबार लगा 71 मामलों की समीक्षा की गयी बड़कागांव : प्रखंड परिसर में भू-अर्जन संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए शनिवार को विशेष जनता दरबार लगा. जनता दरबार में रैयतों से संबंधित कुल 71 मामलों की समीक्षा डीसी मुकेश कुमार ने की. सुनवाई के क्रम में भू-अर्जन से संबंधित मुआवजा भुगतान, […]
बड़कागांव प्रखंड में जनता दरबार लगा
71 मामलों की समीक्षा की गयी
बड़कागांव : प्रखंड परिसर में भू-अर्जन संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए शनिवार को विशेष जनता दरबार लगा. जनता दरबार में रैयतों से संबंधित कुल 71 मामलों की समीक्षा डीसी मुकेश कुमार ने की.
सुनवाई के क्रम में भू-अर्जन से संबंधित मुआवजा भुगतान, एनटीपीसी द्वारा रैयतों को पेंशन से संबंधित मामले, पकरी बरवाडीह, नगड़ी एवं लंगातू ग्राम से गैर मजरुआ भूमि से संबंधित मामले ग्रामीणों ने जनता दरबार में उठाया. डीसी ने मामलों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादन करने का आदेश दिया. ग्राम लंगातू में अवैध तरीके से कायम जमाबंदी को तत्काल रद्द कर दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. उन्होंने ऐसे मामलों की सुनवाई के लिए अपर समाहर्ता हजारीबाग को 30 जनवरी, 2016 को लंगातू में विशेष कैंप लगाने का निर्देश दिया.
छह फरवरी को केरेडारी प्रखंड में भू-अर्जन से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी. जनता दरबार में अपर समाहर्ता अंजनी कुमार, सतीश चंद्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बड़कागांव बीडीओ, सीओ बड़कागांव तथा एनटीपीसी के अधिकारी उपस्थित थे.