बुक डोनेशन कैंप में मिला 470 किताब
हजारीबाग : हजारीबाग में बुक बैंक गरीब विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. पुस्तक दान के माध्यम से विद्या दान अपने आप में अदभूत व महादान है. अन्नदा महाविद्यालय परिसर में बुक डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ. 14 लोगों ने लगभग 470 पुस्तकें दान की. सभी अतिथियों व बुक दान करने वाले दाताओं […]
हजारीबाग : हजारीबाग में बुक बैंक गरीब विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. पुस्तक दान के माध्यम से विद्या दान अपने आप में अदभूत व महादान है. अन्नदा महाविद्यालय परिसर में बुक डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ. 14 लोगों ने लगभग 470 पुस्तकें दान की.
सभी अतिथियों व बुक दान करने वाले दाताओं को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरदीप यादव, भारत देशम अग्रवाल, अजीत गुप्ता, अश्विनी वर्मा, रामचंद्र, ओमप्रकाश, अमित, दीपक, मनोज, विवेक, रोशन, अजय, नम्रता, स्वीटी, अभय ने सक्रिय भूमिका निभायी.