मिलजुल कर काम करने का संकल्प
26 Jan, 2016 1:23 am
विज्ञापन
जिला परिषद सदस्यों का स्वागत सह परिचय बैठक हजारीबाग : जिला परिषद सदस्यों का स्वागत सह परिचय बैठक सोमवार को परिषद के सभागार में हुई. पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने नवनियुक्त जिप अध्यक्ष सुशीला देवी, उपाध्यक्ष चंदन देवी को बुके देकर स्वागत किया. सभी जिप सदस्यों का भी स्वागत हुआ. पूर्व जिप अध्यक्ष को […]
विज्ञापन
जिला परिषद सदस्यों का स्वागत सह परिचय बैठक
हजारीबाग : जिला परिषद सदस्यों का स्वागत सह परिचय बैठक सोमवार को परिषद के सभागार में हुई. पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने नवनियुक्त जिप अध्यक्ष सुशीला देवी, उपाध्यक्ष चंदन देवी को बुके देकर स्वागत किया. सभी जिप सदस्यों का भी स्वागत हुआ. पूर्व जिप अध्यक्ष को सभी सदस्यों ने धन्यवाद दिया. इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुशीला देवी ने सभी सदस्यों का परिचय कराया. डीडीसी सह सचिव राजकुमार चौधरी ने जिला परिषद कार्यालय के जिला अभियंता सीबी सिंह एवं अन्य कर्मियों का परिचय अध्यक्ष एवं सदस्यों से कराया.
सुशीला देवी ने कहा कि सभी सदस्यों का मान-सम्मान बढ़ाऊंगी. जिला परिषद के माध्यम से मेरे स्तर से जो भी विकास का काम हो सकेगा पूरा करने की कोशिश करूंगी. जिप सदस्यों और जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगी. उपाध्यक्ष चंदन देवी ने कहा कि सभी सदस्यों की राय से विकास का बेहतर काम करके दिखाऊंगी. जिप सदस्य प्रियंका कुमारी ने कहा कि चुनाव की सभी बातों को भुल कर मिलजुल कर काम करेंगे. सुशीला देवी से हमलोगों को काफी अपेक्षाएं हैं. सभी सदस्यों ने भी अपने विचार रखे.
जिप सदस्य किरण देवी, रामस्वरूप पासवान, रीना कुमारी, संतोष रविदास, मंजू देवी, मुनैजा खातून, मीना देवी, कुमकुम देवी, चंदन देवी, सुमित्रा देवी, अनिता देवी, बसंत नारायण मेहता, विजय सिंह भोक्ता, रूबी खातून, पुष्पा देवी, प्रियंका कुमारी, अनिता देवी, मिथिला पटेल, विनोद प्रसाद मेहता, अमिता देवी, अमिता सिंह, टुकेश्वर प्रसाद, संजीव कुमार, रवि सिंह, जयप्रकाश सिह पटेल, यशोदा देवी, सर्वेश कुमार सिंह, लखन लाल महतो, अगनेशिया सांडी पूर्ति उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










