कंडसार बिरहोर टंडा के सात बिरहोर चेचक से पीड़ित

हजारीबाग : कटकमसांडी प्रखंड के कंडसार बिरहोरटंडा के सात बिरहोर बच्चे चेचक की बीमारी से पीड़ित हैं. इसमें सुगी कुमारी, सोनी कुमारी, पूनम कुमारी, उमेश, रीना, रोशनी और सीता शामिल हैं. जबकि एक बच्ची सोनी कुमारी को पागल कुत्ते ने काट लिया है. जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी है. गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 1:24 AM
हजारीबाग : कटकमसांडी प्रखंड के कंडसार बिरहोरटंडा के सात बिरहोर बच्चे चेचक की बीमारी से पीड़ित हैं. इसमें सुगी कुमारी, सोनी कुमारी, पूनम कुमारी, उमेश, रीना, रोशनी और सीता शामिल हैं. जबकि एक बच्ची सोनी कुमारी को पागल कुत्ते ने काट लिया है. जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी है.
गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर कंडसार बिरहोर टंडा गये विभावि के मानव विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष जेएन झा ने बताया कि बिरहोर टंडा पहुंचा तो देखा कि यहां कई लोग चेचक से बीमार हैं. इनके इलाज के लिए संबंधित चिकित्सक को सूचना दे दी गयी है. 26 जनवरी को विभाग के सारे विद्यार्थी यहां पर आकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे. इस मौके पर विभाग के अबरार आलम, शाहिद अंसारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version