10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी को लेकर महिलाएं सड़क पर

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ पंचायत की महिलाओं ने शराब पीने-बेचने तथा बनाने वालों के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. इस अभियान के तहत लाठी-डंडे से लैस होकर महिलाएं सड़क पर उतर पड़ी. शराब बंद कराने को लेकर महिलाओं ने जम कर सड़क पर नारा लगाया. इस जुलूस का नेतृत्व विष्णुगढ़ पंसस सोनी देवी कर रही थी. […]

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ पंचायत की महिलाओं ने शराब पीने-बेचने तथा बनाने वालों के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. इस अभियान के तहत लाठी-डंडे से लैस होकर महिलाएं सड़क पर उतर पड़ी. शराब बंद कराने को लेकर महिलाओं ने जम कर सड़क पर नारा लगाया. इस जुलूस का नेतृत्व विष्णुगढ़ पंसस सोनी देवी कर रही थी.
उन्होंने कहा कि शराब पीते या बेचते पकड़े जाने पर शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पंचायत भवन विष्णुगढ़ से यह जुलूस शुरू हुआ जो तेली टोला, नाई टोला, कसेरा मुहल्ला, हरिजन मुहल्ला समेत मुख्य मार्गाें का भ्रमण किया. इसके पूर्व 24 दिसंबर को शराब बंदी को लेकर महिला संगठन की बैठक पंचायत भवन में हुई थी. जिसमें जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया था.
बताया गया कि रविवार को पुन: जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस में शामिल महिलाएं पुलिस प्रशासन से भी इस शराबबंदी अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया. जुलूस में पिंकी चौरसिया, हेमंती देवी, आभा देवी, सरोज देवी, शीतल देवी, मालती देवी, मंजू देवी, सुषमा देवी, संयुक्ता देवी, मीना देवी, कौशिल्या देवी, बबीता देवी समेत काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें