26.51 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज
दारू : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हजारीबाग के आदेश पर 26 लाख 51 हजार रुपये धोखाधड़ी का मामला दारू थाना में दर्ज किया गया है. यह मामला झुमरा रामदेव खरिका निवासी अजय शर्मा (पिता चमन देव शर्मा) ने दर्ज कराया है. अजय ने न्यायालय में कोर्ट परिवाद पत्र दायर कर मामला को दर्ज कराया है. इसके […]
दारू : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हजारीबाग के आदेश पर 26 लाख 51 हजार रुपये धोखाधड़ी का मामला दारू थाना में दर्ज किया गया है. यह मामला झुमरा रामदेव खरिका निवासी अजय शर्मा (पिता चमन देव शर्मा) ने दर्ज कराया है. अजय ने न्यायालय में कोर्ट परिवाद पत्र दायर कर मामला को दर्ज कराया है.
इसके अनुसार सतीश कुमार, रामेश्वर राम, कमलनाथ महतो (पिता बनवारी महतो), बलदेव कुमार (पिता करम महतो), सतीश कुमार दांगी (पिता कैला महतो) सभी बड़कागांव, हरली के रहनेवाले हैं. भरत कुशवाहा (पिता महावीर महतो) गोपलो महेशरा निवासी का नाम शामिल है.
उक्त आरोपी प्रीमियर सेल मार्क लिमिटेड एवं मल्टी परपस कॉपरेटिव सोसाइटी का संचालन करते थे. निवेशकों से अजय शर्मा ने रुपया कलेक्शन कर कंपनी में जमा किया था. अवधि पूर्ण होने के बावजूद भी निवेशकों का रुपया वापस नहीं किया गया है. दारू थाना प्रभारी श्रीराम राम ने मामले को दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.