बाइक चोर गिरोह का मास्टर माइंड गिरफ्तार

हजारीबाग : शहर व आसपास के क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोर गिरोह का संचालन करनेवाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी की निशानदेही पर पदमा थाना क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल की बरामदगी हुई है. अन्य ठिकानों पर पुलिस छापामारी कर रही है. पुलिस सूत्र के अनुसार पकड़ा गया आरोपी मोटरसाइकिल चोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 8:15 AM
हजारीबाग : शहर व आसपास के क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोर गिरोह का संचालन करनेवाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी की निशानदेही पर पदमा थाना क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल की बरामदगी हुई है. अन्य ठिकानों पर पुलिस छापामारी कर रही है. पुलिस सूत्र के अनुसार पकड़ा गया आरोपी मोटरसाइकिल चोर गिरोह का मास्टर माइंड है.
उसे गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ की जा रही है. बैंक ऑफ इंडिया के निकट से शनिवार की दोपहर एक मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी. पुलिस प्रशासन ने मोटरसाइकिल चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सभी चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की है.
बिना लॉक वाली मोटरसाइकिल को पुलिस जब्त कर रही है. संचालकों से जुर्माना राशि लेकर बाइक को छोड़ा जा रहा है. दूसरी ओर मोटरसाइकिल चोर घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version