Advertisement
गांव में रह कर तैयार करें सामाजिक आंकड़े
हजारीबाग : योजना बनाओ अभियान के तहत विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के मैनेंजमेंट के 25 छात्रों, संबंधित प्रोफेसर तथा जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त मुकेश कुमार ने बैठक की. डीसी ने कहा कि मनेरगा के तहत कौन सी योजना ली जानी है, इसके लिए गांव में रह कर सामाजिक आंकड़े तैयार करने होंगे. योजनाओं […]
हजारीबाग : योजना बनाओ अभियान के तहत विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के मैनेंजमेंट के 25 छात्रों, संबंधित प्रोफेसर तथा जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त मुकेश कुमार ने बैठक की. डीसी ने कहा कि मनेरगा के तहत कौन सी योजना ली जानी है, इसके लिए गांव में रह कर सामाजिक आंकड़े तैयार करने होंगे. योजनाओं में गांव का पानी गांव में रहे इसके लिए कूप, तालाब, डोभा, पोखर का निर्माण संसाधन के अनुरूप हो. मैनेजमेंट के छात्र होने के कारण आप इस पर बेहतर कार्य कर सकेंगे.
उन्होंने कहा कि योजना पंचायत नहीं टोला अथवा गांव स्तर पर बने इसके लिए कार्य करना है. जल संरक्षण पर योजना के लिए झारखंड में काफी अधिक संभावनाएं हैं. सूखे के कारण वर्षापात के घटने से निजात पाने के लिए जलसंचरण जरूरी है. सिंचाई के लिए किसानों के निजी जमीनों पर भी तालाब, कुआं तथा कम जगह वालों के लिए डोभा का योजना लिया जा सकता है. निर्मल भारत अभियान के तहत 2017-18 तक सभी 257 पंचायतों को खुले से शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य है. पंचायत के मुखिया को पांच लाख रुपये तक की कोई भी योजना स्वीकृत करने का अधिकार है. पंचायतों में जाकर ग्राम सभा में मुखिया को दी जानी वाली राशि एवं योजनाओं के संबंध में जानकारी दें.
उन्होंने कहा कि योजना बनाओ अभियान से कार्यों में काफी सकारात्मकता आयी है. मैनेजमेंट के छात्रों में बेहतर करने वाले तीन छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अतिरिक्त श्रेष्ठ पंचायत, श्रेष्ठ मुखिया तथा बेहतर कार्य करने वाले पंचायत सेवकों को भी पुरस्कृत किया जायेगा. बैठक सूचना भवन सभागार में हुई. बैठक में डीडीसी, एसडीओ, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement