विद्यार्थी पढ़ाई के प्रति ईमानदार बनें : बसंत झा

फ्रेंडस कोचिंग सेंटर में 10वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह हजारीबाग : हजारीबाग न्यू एरिया स्थित स्टूडेंट फ्रेंड्स कोचिंग सेंटर में 10वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि इंटर साइंस कॉलेज के प्राचार्य बसंत झा ने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें. पढ़ाई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 1:01 AM
फ्रेंडस कोचिंग सेंटर में 10वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह
हजारीबाग : हजारीबाग न्यू एरिया स्थित स्टूडेंट फ्रेंड्स कोचिंग सेंटर में 10वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि इंटर साइंस कॉलेज के प्राचार्य बसंत झा ने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें. पढ़ाई के प्रति ईमानदार एवं देश के प्रति भक्ति भी होनी चाहिए. आनेवाले परीक्षा में बेहतर करने की शुभकामना दी.
डीएसपी रवींद्र राय ने कहा कि सच्ची निष्ठा से की गयी पढ़ाई बेहतर रिजल्ट देगा. निदेशक उमेश कुमार ने कहा कि संस्थान के विद्यार्थी पिछले 25 वर्षो से बेहतर प्रदर्शन कर संस्थान और हजारीबाग का नाम रौशन करते आ रहे हैं. इस वर्ष भी विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन करें.
मौके पर जेपी जैन, श्रद्धानंद सिंह, शिक्षक मध्येंदु सिंह, राजीव कुमार, संतोष, सर्वेश कुमार, मनोज कुमार, अशोक कुमार, नितेश कुमार, रेहान, ओंकार कुमार के अलावा सैंकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे. संस्थान में बेहतर करनेवाले विद्यार्थी किशोर, शुभम, मधु, शाश्वत, विक्रम, श्रृष्टि, नीरज, आदित्य, आकृति को पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version