विहिप का एकदिवसीय धरना
हजारीबाग : विश्व हिंदू परिषद की ओर से राज्य सरकार एवं संबंधित पुलिस प्रशासन द्वारा दर्ज मुकदमों के विरोध में मंगलवार को एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना में विहिप एवं सभी अनुशांगिक संगठन के नेता व सदस्य शामिल हुए. धरना में झूठे मुकदमों को वापस लेने की मांग की गयी. ज्ञात हो कि बजरंग […]
हजारीबाग : विश्व हिंदू परिषद की ओर से राज्य सरकार एवं संबंधित पुलिस प्रशासन द्वारा दर्ज मुकदमों के विरोध में मंगलवार को एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना में विहिप एवं सभी अनुशांगिक संगठन के नेता व सदस्य शामिल हुए. धरना में झूठे मुकदमों को वापस लेने की मांग की गयी.
ज्ञात हो कि बजरंग दल, मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी, अखिल भारतीय संत समिति, विद्यार्थी परिषद ने पूर्व में एक फरवरी को राजभवन मैदान के पास एक दिवसीय धरना दिया था, जिसमें इन मुद्दों को उठाया गया था. धरना को प्रदेश उपाध्यक्ष सुदेश चंद्रवंशी, सच्चिदानंद प्रसाद, अजीत गुप्ता, डॉ बीके सिंह, संजय चौबे, नवलेश सिंह, अमित कुमार सिंह, पंकज मेहता समेत सभी वक्ताओं ने संबोधित किया. सभी लोगों ने कहा कि राज्यपाल व मुख्यमंत्री से भी मामले को लेकर अपील की गयी है. यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करेंगे.