19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छड़वा डैम नहीं बना पर्यटन स्थल

कटकमसांडी : हजारीबाग स्थित छड़वा डैम मैदान को अब तक पर्यटन स्थल नहीं बनाया जा सका. 2011 में छड़वा डैम के गहरीकरण के दौरान मैदान को पूर्व सांसद व विधायक ने पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा की थी, लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी इस दिशा में गंभीरता नहीं बरती गयी. पूर्व सांसद ने […]

कटकमसांडी : हजारीबाग स्थित छड़वा डैम मैदान को अब तक पर्यटन स्थल नहीं बनाया जा सका. 2011 में छड़वा डैम के गहरीकरण के दौरान मैदान को पूर्व सांसद व विधायक ने पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा की थी, लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी इस दिशा में गंभीरता नहीं बरती गयी. पूर्व सांसद ने कहा था कि इस स्थल को धनबादके मैथन और वृंदावन पार्क से भी सुंदर व आकर्षक पार्क बनाया जायेगा, लेकिन यहां के लोगों का सपना पूरा नहीं हो पाया.
15 एकड़ भूमि में बनना है पार्क: कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में एक भी पार्क नहीं है. जिस वक्त इस मैदान को पार्क बनाने की घोषणा की गयी थी, उस वक्त लोगों में काफी उत्साह था.
पेलावल दक्षिणी की मुखिया नूरजहां ने कहा कि छड़वा डैम में पार्क बनने से डैम की सुंदरता बढ़ेगी, वहीं मनोरंजन का भी साधन होगा. कंचनपुर गांव के अशोक राणा ने कहा कि छड़वा डैम, हजारीबाग-चतरा मुख्य मार्ग पर है. यदि यहां पार्क बनता है, तो लोगों का आवागमन भी बढ़ेगा. वहीं जलमा के पन्नू महतो ने कहा कि छड़वा को पर्यटन स्थल बनाने की जरूरत है.
खुटरा के जहिर खान ने बताया कि बच्चे और बुजुर्ग पार्क के बन जाने से उसका आनंद उठा पायेंगे. वहीं बरगड्डा के सेवानिवृत्त शिक्षक नारायण यादव ने कहा कि छड़वा डैम शहर से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पार्क बनने से शहर के लोग भी पर्यटन स्थल का लाभ ले सकते हैं. विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने वर्तमान विधायक, सांसद से छड़वा डैम मैदान को पर्यटन स्थल बनवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें