शीघ्र दूर होगी बिजली की समस्या

हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल का विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को शहर की ओकनी दक्षिणी पंचायत स्थित शिवपुरी मुहल्ले में किया गया. विधायक मुहल्ले की जनसमस्याओं से अवगत हुए. मुखिया चंदन कसेरा उर्फ गब्बू के नेतृत्व में मुहल्ले के लोगों ने विधायक का स्वागत किया. रोड, नाली, बिजली और जजर्र तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 1:34 AM
हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल का विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को शहर की ओकनी दक्षिणी पंचायत स्थित शिवपुरी मुहल्ले में किया गया. विधायक मुहल्ले की जनसमस्याओं से अवगत हुए. मुखिया चंदन कसेरा उर्फ गब्बू के नेतृत्व में मुहल्ले के लोगों ने विधायक का स्वागत किया.
रोड, नाली, बिजली और जजर्र तार पोल के बारे में विधायक को स्थानीय लोगों ने बताया. विधायक ने कहा कि चार -पांच माह के अंदर सभी जजर्र तार व पोल को बदला जायेगा. रोड और नाली बनाने के लिए पंचायत को उपलब्ध राशि का उपयोग कराया जायेगा. विधायक मद की राशि से भी मुहल्ले में विकास कार्य होंगे.
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री सह सांसद जयंत सिन्हा के माध्यम से भी क्षेत्र में विकास कार्य होंगे. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, पूर्व मुखिया अमर सिन्हा, उपमुखिया राजमुनी देवी, पंसस श्वेता सिन्हा, भाजपा नेता निधिकांत कुमार, प्रभात सिन्हा, बबलू आदि उपस्थित हुए.

Next Article

Exit mobile version