पीसीआर वाहनों से होगी गश्ती

पहल. अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस की तैयारी हजारीबाग : हजारीबाग के शहरी क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण को लेकर पुलिस विभाग ने गंभीरता बरती है. शहर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए विभाग की ओर से हजारीबाग पुलिस को तीन पीसीआर (सिटी पेट्रोलिंग) वाहन मुहैया कराये गये हैं. अत्याधुनिक सुविधाओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 8:21 AM
पहल. अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस की तैयारी
हजारीबाग : हजारीबाग के शहरी क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण को लेकर पुलिस विभाग ने गंभीरता बरती है. शहर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए विभाग की ओर से हजारीबाग पुलिस को तीन पीसीआर (सिटी पेट्रोलिंग) वाहन मुहैया कराये गये हैं. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस चीनों पीसीआर वाहन शहर के अलग-अलग स्थानों पर 24 घंटे तैनात रहेंगे. किसी भी तरह की सूचना मिलने पर पीसीआर वाहन के जरिये पुलिसकर्मी त्वरित कार्रवाई करेंगे.
मंगलवार को पुलिस केंद्र में डीआइजी उपेंद्र कुमार और एसपी अखिलेश कुमार झा ने तीनों वाहनों को पीसीआर को सौंपा. डीआइजी उपेंद्र कुमार ने कहा कि तीनों वाहनों को सीटी पेट्रोलिंग वाहन के नाम से जाना जायेगा.
इन वाहनों से पुलिस शहरी क्षेत्र में घूम-घूम कर अपराध पर नजर रखेगी. एक वाहन में एक चार के पुलिस बल तैनात रहेंगे. एक वाहन से नगमा हवाई अड्डा, कोर्रा चौक व दीपूगढ़ा इलाके में नजर रखी जायेगी. वहीं दूसरे वाहन से इंद्रपुरी चौक, कल्लू चौक, झील रोड इलाके में नजर रखी जायेगी. वहीं तीसरे वाहन से मेन रोड, खिरगांव मुहल्ला, इमली कोठी, बड़कागांव रोड समेत अन्य इलाके की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. वाहनों में आपातकालीन सायरन, लाल, सफेद व नीली बत्तियां लगी हुई हैं. बताया जाता है कि चोरी समेत अन्य वारदातों पर रोक लगाने के लिए पुलिस की ओर से यह पहल की गयी है. पुलिस की ओर से यह चौथी तकनीक अपनायी जा रही है. पीसीआर वाहनों को प्रभावशाली बनाने के लिए सभी वाहनों में अत्याधुनिक सुविधाएं दी गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version