हत्या के आरोप में दो भाई गिरफ्तार

हजारीबाग : दो लोगों को गोली मारने के आरोप में मो लल्लू व उसके भाई मो कल्लू को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. मामला कल्लू चौक घोड़ा अस्पताल के पास 16 दिसंबर की रात का है. अपराधियों ने अलफला कॉलोनी निवासी मो शमी अहमद को गोली मार कर हत्या कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2013 5:36 AM

हजारीबाग : दो लोगों को गोली मारने के आरोप में मो लल्लू व उसके भाई मो कल्लू को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. मामला कल्लू चौक घोड़ा अस्पताल के पास 16 दिसंबर की रात का है.

अपराधियों ने अलफला कॉलोनी निवासी मो शमी अहमद को गोली मार कर हत्या कर दी थी. वहीं उसका साथी मो सज्जू खान उर्फ संजर नवाज खान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ था.

घायल के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी: घायल का पिता उजेर खान उर्फ बाबू खान ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मो लल्लू, मो कल्लू ,मो इस्तियाक एवं मो सन्नू को आरोपी बनाया है. प्राथमिकी के अनुसार मो शमी अहमद, मो सज्जू खान क ा जमीन विवाद आरोपियों के साथ था. कुछ दिन पहले आरोपियों ने सज्जू खान को धमकी दी थी कि जान से मार देंगे.

नामजद आरोपियों की तलाश जारी: डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि दो नामजद आरोपी मो इस्तियाक और मो सन्नू की तलाश पुलिस कर रही है. दोनों घटना के बाद फरार है.पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version