बैंकों का कारोबार पूरी तरह ठप रहा

हजारीबाग : बैकिंग सुधार के नाम पर कर्मचारियों का शोषण, विदेशी बैंकों के भारत में आगमन, वेतन समझौता में विलंब के विरोध में बैंकों में एक दिवसीय हड़ताल रहा. सभी बैंकों में दिन भर ताला लटके रहे. एटीएम बंद रहा. एक दिन की हड़ताल से जिले में करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ. एसबीआइ स्टाफ एसोसिएशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2013 5:36 AM

हजारीबाग : बैकिंग सुधार के नाम पर कर्मचारियों का शोषण, विदेशी बैंकों के भारत में आगमन, वेतन समझौता में विलंब के विरोध में बैंकों में एक दिवसीय हड़ताल रहा. सभी बैंकों में दिन भर ताला लटके रहे. एटीएम बंद रहा. एक दिन की हड़ताल से जिले में करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ.

एसबीआइ स्टाफ एसोसिएशन के उप महासचिव अनिल कुमार देव ने कहा कि हड़ताल पूर्ण रूप से सफल रहा है. भारतीय बैंक संघ आउट सोर्सिग का विरोध करती है. अनुकंपा के आधार पर बहाल की जाये. कर्मचारियों, अधिकारियों की नियुक्ति तत्काल किया जाये. इससे पहले बैंक ऑफ इंडिया जोनल ऑफिस से अधिकारी व कर्मचारी जुलूस की शक्ल में सभी बैंकों के पास पहुंचे. अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की.

बरकट्ठा. बरकट्ठा में बैंक कर्मी अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. बैंक बंद होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बैंक कर्मचारी संघ ने वेतन बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार को हड़ताल का आह्वान किया था.

Next Article

Exit mobile version