बायोमेट्रिक सिस्टम लगेगा
हजारीबाग : हजारीबाग जिला समन्वय एवं मनरेगा की बैठक उपायुक्त सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई. डीसी ने कहा कि सभी मनरेगा मजदूरों को यूआइडी, इआइडी से जोड़ना है. उपायुक्त ने इसका डाटा सभी बीडीओ को 31 दिसंबर तक भेजने का निर्देश दिया है.... डीसी ने कहा कि सभी प्रखंड कार्यालयों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया […]
हजारीबाग : हजारीबाग जिला समन्वय एवं मनरेगा की बैठक उपायुक्त सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई. डीसी ने कहा कि सभी मनरेगा मजदूरों को यूआइडी, इआइडी से जोड़ना है. उपायुक्त ने इसका डाटा सभी बीडीओ को 31 दिसंबर तक भेजने का निर्देश दिया है.
डीसी ने कहा कि सभी प्रखंड कार्यालयों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया जायेगा. सिस्टम जिला मुख्यालय से जुड़ा रहेगा, जिससे प्रखंड के अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति की मॉनीटरिंग हो सके.
डीसी ने मनरेगा की विभिन्न योजनाओं में खराब प्रदर्शन करनेवाले चौपारण एवं विष्णुगढ़ प्रखंड के बीडीओ को प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया है. वर्ष 2013-14 में 1142 इंदिरा आवास स्वीकृत किया गया है. इसमें से 202 लाभुकों को प्रथम किस्त दी जा चुकी है. डीसी ने बताया कि 2670 योजनाओं का कार्य शुरुआत से पहले का फोटो अपलोड है. 2353 योजनाओं का कार्य दूसरे चरण का फोटो अपलोड किया गया है. डीसी ने मनरेगा का निर्मल भारत अभियान में तेजी लाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता को दिया है.
अधूरे पंचायत भवनों को जल्द पूरा करें : डीसी ने कहा कि 32 पंचायत भवन बन रहे हैं. इनमें 20 पंचायत भवन पूरा कर लिया गया है. 12 अधूरा है. अधूरे पंचायत भवनों को जल्द पूरा करने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि सभी बीडीओ लक्ष्मी लाडली योजना के लिए आय एवं आवासीय जल्द निर्गत करें., ताकि मामला लंबित न हो. बहुत से लाभुकों को सीधा लाभ हस्तांतरण का लाभ नहीं मिल रहा है. इस मामले पर बीडीओ को जांच कर संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
कोताही बरतने वाले बीडीओ पर होगी कार्रवाई : उपायुक्त ने कहा है कि जांच में कोताही बरतने वाले बीडीओ पर भी कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने सभी बीडीओ को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति डाटा जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बैठक में डीडीसी रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रशिक्षु आइएएस हर्षिका सिंह, अपर समाहर्ता रंजन चौधरी, बरही अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थित थे.
