नौ प्रखंडों में नहीं लगे वी-सैट

परेशानी. ई-गवर्नेंस सेवा पर पड़ रहा है असर, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी हजारीबाग : जिले के नौ प्रखंडों सह अंचल कार्यालयों में बेहतर इंटरनेट के संचालन को लेकर सरकार की ओर वी-सैट लगाने का प्रस्ताव है. वी-सैट लगाने की जिम्मेवारी एमएस हग्स कंपनी को दी गयी है. इसकी सामग्री में भी गत वर्ष अक्तूबर-नवंबर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 12:49 AM
परेशानी. ई-गवर्नेंस सेवा पर पड़ रहा है असर, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी
हजारीबाग : जिले के नौ प्रखंडों सह अंचल कार्यालयों में बेहतर इंटरनेट के संचालन को लेकर सरकार की ओर वी-सैट लगाने का प्रस्ताव है. वी-सैट लगाने की जिम्मेवारी एमएस हग्स कंपनी को दी गयी है.
इसकी सामग्री में भी गत वर्ष अक्तूबर-नवंबर में करा दी गयी है. इसके बाद भी आज तक वी-सैट लगाने का काम शुरू नहीं हो पाया है. इस कारण चिह्नित प्रखंडों सह अंचलों में ई-गवर्नेंस सेवा को बहाल करने में बाधा हो रही है. लोगों का काम तय समय सीमा पर कार्यालयों में नहीं हो पा रहा है. वहीं अधिकारियों व कर्मचारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल हजारीबाग जिले के 109 पंचायतों में आज भी थ्रीजी की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
क्या है वी-सैट योजना
राज्य सरकार ने एनएलआरएमपी योजना के तहत 129 प्रखंडों सह अंचलों को चिह्नित किया है. यहां इंटरनेट की सुविधा तो है, लेकिन, सही तरीके से संचालन नहीं हो पाता. इसे और अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से झारनेट के रेडूंडेंसी हेतु वी-सैट लगाने का निर्णय लिया गया है.
इन प्रखंडों में टाटीझरिया, डाडी, चलकुशा, बड़कगांव, इचाक, कटकमसांडी, विष्णुगढ़ व बरकट्ठा प्रखंड सह अंचल का नाम शामिल है. वी-सैट लगने के बाद इन कार्यालयों में इंटरनेट की गति बढ़ जायेगी और काम का निबटारा तेजी से होने लगेगा.

Next Article

Exit mobile version