सरकारी भूमि को अपना बता ले लिये “80 लाख

खास महल की जमीन को रैयती बता किया फरजीवाड़ा, प्राथमिकी दर्ज हजारीबाग : सरकारी जमीन को रैयती बता 79 लाख 78 हजार 711 रुपये के मुआवजे का भुगतान ले लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर जिला भू-अर्जन के कानूनगो सत्येंद्र नारायण सिंह ने सदर थाने में धोखाधड़ी व फरजीवाड़े का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 7:39 AM
खास महल की जमीन को रैयती बता किया फरजीवाड़ा, प्राथमिकी दर्ज
हजारीबाग : सरकारी जमीन को रैयती बता 79 लाख 78 हजार 711 रुपये के मुआवजे का भुगतान ले लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर जिला भू-अर्जन के कानूनगो सत्येंद्र नारायण सिंह ने सदर थाने में धोखाधड़ी व फरजीवाड़े का मामला दर्ज कराया है. मामले में खिरगांव मुहल्ला निवासी मो इलियास मियां को आरोपी बनाया गया है. जानकारी के अनुसार एनएच-33 चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित भूमि खाता नंबर- 81, प्लॉट नंबर 1667, रकवा 1.05 एकड़ भूमि खास महल की है. इसका मालिकाना हक सरकार की है.
जमीन का फरजी कागजात भू-अर्जन कार्यालय में मो इलियास मियां ने प्रस्तुत किया. उसके बाद मुआवजा के रूप में 79.78 लाख, 711 रुपये का चेक भू-अर्जन कार्यालय से ले लिया. मो इलियास ने अपना वोटर आइडी रामगढ़ जिला का दिखाया. जांच पड़ताल भू-अर्जन पदाधिकारी ने की.
जांच में पाया के जमीन खास महल की है. भू-अर्जन पदाधिकारी ने दी गयी राशि को वापस करने के लिए मो इलियास मियां को नोटिस दी है. नोटिस के बाद आरोपी इलियास ने 36.90 लाख 90 रुपया वापस किया. शेष 43.88 लाख ,711 रुपये मो इलियास ने भू-अर्जन विभाग को वापस नहीं किया. इसके बाद जिला भू-अर्जन कानूनगो ने मो इलियास मियां पर सदर थाने में कांड संख्या 189/16, भादवि की धारा 420/406 के तहत मामला दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version