स्मार्ट क्लासेस का उठायें लाभ

हजारीबाग : राजकीय कन्या उवि प्लस टू में डीसी मुकेश कुमार के गोद लेने के बाद हुए बदलाव की प्रशंसा केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा व विधायक मनीष जायसवाल ने की. रविवार को स्कूल परिसर में निरीक्षण के बाद स्मार्ट क्लास रूम का उदघाटन वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने किया. उन्होंने स्कूल को बेहतर बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 11:37 PM
हजारीबाग : राजकीय कन्या उवि प्लस टू में डीसी मुकेश कुमार के गोद लेने के बाद हुए बदलाव की प्रशंसा केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा व विधायक मनीष जायसवाल ने की. रविवार को स्कूल परिसर में निरीक्षण के बाद स्मार्ट क्लास रूम का उदघाटन वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने किया.
उन्होंने स्कूल को बेहतर बनाने में जिला प्रशासन के योगदान को सराहा. वहीं स्कूली बच्चों को झारखंड के बजट के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा: स्मार्ट क्लासेस का बच्चे लाभ उठायें.
बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी मिलेगी. सदर विधायक मनीष जयसवाल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस विद्यालय के बच्चों को तोहफा मिला है. इसकी सुंदरता एवं उच्चतर शिक्षा व्यवस्था स्थापित रखने में शिक्षक अपना योगदान को बनाये रखें. स्कूल का माहौल एवं बच्चों में शिक्षा के प्रति बदलाव आया है.
मौके पर उप-विकास आयुक्त राजेश पाठक, जिला शिक्षा पदाधिकारी सरिता दादेल, जिला शिक्षा अधीक्षक सुनील कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम इकबाल सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में छात्रएं मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version