विधानसभा में उठा खराब चापानल का मामला

हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बुधवार को विधानसभा में प्रश्नकाल में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से संबंधित मामला उठाया. हजारीबाग क्षेत्र के शहरी, ग्रामीण इलाकों में लगभग 200 चापानल विभागीय लापरवाही के कारण मरम्मत नहीं हो रहा है. दूषित पेयजल चापानल से निकलने का मामला भी उजागर किया. विधायक ने ग्रामीण विकास विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 8:56 AM

हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बुधवार को विधानसभा में प्रश्नकाल में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से संबंधित मामला उठाया. हजारीबाग क्षेत्र के शहरी, ग्रामीण इलाकों में लगभग 200 चापानल विभागीय लापरवाही के कारण मरम्मत नहीं हो रहा है. दूषित पेयजल चापानल से निकलने का मामला भी उजागर किया. विधायक ने ग्रामीण विकास विभाग से संचालित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लंबित सड़कों को लेकर सचिव मस्तराम मीणा से मुलाकात की. वहीं 2014 से लंबित योजनाओं की जानकारी दी.

सदर प्रखंड के सिलवार पथ, कटकमसांडी एवं कटकमदाग के मारीगढ़ा पथ, कुद मुरगीटांड़ पथ, पुंदरी पेस पथ, छड़वा से धरहरा पथ, नवादा से ढेंगुरा पथ, सारुगारु से कुम्हारडीह पथ सहित अन्य लंबित पथों का निर्माण कार्य शीघ्र कराने की मांग की. सचिव ने विधायक के द्वारा लंबित कार्यो की सूची पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित एजेंसी से पूछताछ शुरू की. वहीं कई अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version