आधी रोटी खाओ, बच्चों को पढ़ाओ

हजारीबाग : माता शबरी जयंती समारोह का आयोजन बुधवार को संत कोलंबा कॉलेज मैदान में हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शामिल हुए. उन्होंने मौके पर कहा कि समाज की कुरीतियों को हम शिक्षा से दूर कर सकते हैं. अभिभावक बच्चों को स्कूल जरूर भेजें. वह आधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 8:56 AM
हजारीबाग : माता शबरी जयंती समारोह का आयोजन बुधवार को संत कोलंबा कॉलेज मैदान में हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शामिल हुए. उन्होंने मौके पर कहा कि समाज की कुरीतियों को हम शिक्षा से दूर कर सकते हैं. अभिभावक बच्चों को स्कूल जरूर भेजें. वह आधा रोटी खायें, लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ायें.
उन्होंने कहा : मैं भी आपके ही समाज का हूं. आज के युग में जातपात को कोई भेदभाव नहीं होता है. मनुष्य कर्म से महान होता है. श्री मांझी ने कहा कि नौजवानों, महिलाओं और बुद्धिजीवियों को हक की लड़ाई के लिए आगे बढ़ना होगा. पूर्व मंत्री व समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयां ने कहा कि समाज में एकजुटता लाना होगा, तभी आप शोषण और अत्याचार का हम सामना कर सकते हैं.
पूर्व सांसद पलामू मनोज भुइयां ने कहा कि पूरे झारखंड में समाज को एकजुट करने का प्रयास हो रहा है. डीसी मुकेश कुमार ने भी अपनी बातें रखीं. अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति की ओर से आयोजित समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बासुदेव राम ने की, जबकि संचालन हीरा राम ने किया.
इससे पहले संत कोलंबा मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. मौके पर सुखदेव विद्रोही, प्रदीप प्रसाद, गणेश भुइयां, अजरुन राम, एएम उषा, अशोक राम, रामू राम, बलदेव राम, सुदर्शन राम, रामेश्वर राम, बालेश्वर राम, सियाचरण, कारू राम, रिकू राम, आजाद भुइयां, भगवान राम, अशोक राम, भीखू राम, जोधी राम, नुनूलाल भुइयां, रंजीत कुमार, रामचंद्र राम, अनिल राम, बुधन भुइयां, पुरुषोत्तम राम, बिरजू राम, तापेश्वर राम, भोला राम, हेमंत राम समेत अन्यमौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version