फाल्गुन में 14 दिन बजेगी शहनाई

हजारीबाग : फाल्गुन माह में 14 दिन शादी की शहनाई बजेगी. वहीं कृष्ण पक्ष में 12 दिन, जबकि शुक्ल पक्ष में मात्र दो दिन ही शादी का शुभ मुहूर्त बन रहा है. हर्षिकेश पंचांग के अनुसार 1, 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11 मार्च का विवाह शुभ लग्न बन रहा है. इसके बाद फाल्गुन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 5:44 AM
हजारीबाग : फाल्गुन माह में 14 दिन शादी की शहनाई बजेगी. वहीं कृष्ण पक्ष में 12 दिन, जबकि शुक्ल पक्ष में मात्र दो दिन ही शादी का शुभ मुहूर्त बन रहा है. हर्षिकेश पंचांग के अनुसार 1, 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11 मार्च का विवाह शुभ लग्न बन रहा है.
इसके बाद फाल्गुन शुक्ल षष्ठी तिथि यानी 14 मार्च को कुंभ राशि से सूर्य मीन राशि में प्रवेशकर जायेंगे. ऐसी स्थिति में मीन (खरवास) दोष के कारण विवाह कार्य एक माह के लिए थम जायेंगे. बरगड्डा (बहिमर) गांव के आचार्य पंडित तुलसी दत्त शास्त्री ने कहा कि लग्न में शादी विवाह होने से धन सौभाग्य की वृद्धि होती है. जीवन में सुख शांति प्राप्त होती है.

Next Article

Exit mobile version