कार्रवाई.झुमरा बाजार में चला प्रशासन का जेसीबी, सड़क पर उतरे ग्रामीण
दारू प्रखंड के झुमरा बाजार की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को प्रशासन ने हटाना शुरू कर दिया है. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी जमीन पर बने पक्के मकानों को भी हटाया जाये. इस मांग को लेकर डेढ़ घंटे तक एनएच-100 मार्ग को जाम कर दिया. अधिकारियों को समझाने के बाद जाम हटाया गया.
दारू : दारू प्रखंड के झुमरा बाजार की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण की चार दुकानों को प्रशासन ने तोड़ दिया. बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बीडीओ सह सीओ सीमा कुमारी के नेतृत्व में की गयी.
इसमें कई गुमटियों को हटाया गया. झुमरा के ग्रामीणों ने बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग प्रशासन से की थी. बाजार की जमीन की मापी एक मार्च को बीडीओ ने करायी थी. सभी दुकानदारों को नोटिस देकर जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया था. निर्देश मिलते ही कई दुकानदारों ने दुकानों को स्वत: हटा लिया. कई दुकानदारों ने पूरे बाजार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग कर रहे थे.
बाजार की जमीन पर कई लोगों ने पक्का मकान बना लिया है. पक्के मकान को तोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक एनएच-100 मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. अतिक्रमण हटाने के कार्य को लेकर लगभग सभी दुकानें बंद रहीं. सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुज कुमार प्रसाद, इंस्पेक्टर विजय सिंह, बीडीओ सीमा कुमारी व थाना प्रभारी श्रीराम राम ने ग्रामीणों को काफी समझाया. इसके बाद रोड जाम हटाया गया. एसडीओ अनुज कुमार प्रसाद ने कहा कि सरकारी जमीन पर बनायी गयी सभी स्थायी व अस्थायी दुकानों को हटाया जायेगा.
पक्के मकान को हटाने का काम कानूनी प्रक्रिया के तहत किया जायेगा. सीओ को सभी दुकानदारों को नोटिस जारी करना होगा. कोई दुकानदार यदि कोई कागजात दिखाता है, तो उसकी जांच की जाये. नोटिस जारी होने के 14 दिनों के बाद प्रशासन स्वयं उन अवैध निर्माण को तोड़ देगा. तोड़ने पर आनेवाले खर्च की वसूली उस दुकानदार से की जायेगी.
क्या है मामला
एनएच 100 मार्ग के किनारे स्थित झुमरा में गुरुवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. इस बाजार के लिए 218 डिसमिल जमीन निर्धारित है. खाता नंबर एक, प्लॉट नंबर 937 एवं कुल रकबा 179 डिसमिल जमीन और खाता नंबर 45, प्लाट नंबर 1461 कुल रकबा 39 डिसमिल जमीन है.
पूरी जमीन बाजार समिति की देखरेख में है. इस जमीन पर अनधिकृत रूप से करीब 10 पक्की दुकान और करीब 50 गुमटी हैं. इन अवैध दुकानों को हटाने की मांग को लेकर झुमरा के लगभग तीन हजार ग्रामीण बुधवार को बाजार स्थल पर पहुंचे. तोड़ फोड़ को लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ. देखते ही देखते पूरा बाजार परिसर ग्रामीणों से भर गया. बीडीओ ने जेसीबी मंगा कर अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की.