हथियार, वरदी जब्त, उग्रवादी संगठन बनाने की कोशिश

10 राइफल, कारतूस, वरदी, भुजाली, चाकू व अन्य हथियार बरामद संगठन में 10 से 12 सदस्य थे, संगठन का नामकरण करने के लिए जुटे थे, पुलिस आयी, तो भागे हजारीबाग : केरेडारी थाना क्षेत्र के सलगा गांव से हजारीबाग पुलिस ने स्थानीय उग्रवादी संगठन का हथियार बरामद किया है. इनमें 10 राइफल, कारतूस, वरदी, भुजाली, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 12:43 AM
10 राइफल, कारतूस, वरदी, भुजाली, चाकू व अन्य हथियार बरामद
संगठन में 10 से 12 सदस्य थे, संगठन का नामकरण करने के लिए जुटे थे, पुलिस आयी, तो भागे
हजारीबाग : केरेडारी थाना क्षेत्र के सलगा गांव से हजारीबाग पुलिस ने स्थानीय उग्रवादी संगठन का हथियार बरामद किया है. इनमें 10 राइफल, कारतूस, वरदी, भुजाली, चाकू व अन्य हथियार शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गांव के पूर्वी छोर स्थित पहाड़ी के निकट से यह हथियार बरामद किया गया है. पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में नया उग्रवादी संगठन बनाया गया है. वे लोग पहाड़ी स्थित जंगल में हथियार के साथ बैठक कर रहे हैं. उग्रवादी संगठन का नामकरण करना था. संगठन में 10 से 12 सदस्य थे.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम बनायी गयी. टीम ने मंगलवार की देर रात छापामारी की. सूचना है कि संगठन के सभी सदस्य हथियार छोड़ कर फरार हो गये हैं. छापामारी दल में केरेडारी व बड़कागांव पुलिस शामिल थी. सूत्रों के अनुसार, उग्रवादी संगठन के नामकरण होने से पहले ही पुलिस ने हथियार जब्त कर लिया. उग्रवादी संगठन की योजना केरेडारी, बड़कागांव, टंडवा समेत कई कोल माइंस क्षेत्र में दबदबा बनाने एवं लेवी लेने की थी.