मनाही के बावजूद गयीं थीं महिलाएं

घटना . चाल धंसने की घटना के बाद दहशत में हैं ग्रामीण गांव की महिलाएं अपनी मिट्टी के घरों को लीपने के लिए चाल से काफी दिनों से मिट्टी निकाल रही थीं. बरही : बरही में चाल धंसने की घटना के बाद लोग दहशत में हैं. शिवपुर गढ़लाही के जीरवा घोंघरी में स्थित दुधिया मिट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 1:16 AM

घटना . चाल धंसने की घटना के बाद दहशत में हैं ग्रामीण

गांव की महिलाएं अपनी मिट्टी के घरों को लीपने के लिए चाल से काफी दिनों से मिट्टी निकाल रही थीं.

बरही : बरही में चाल धंसने की घटना के बाद लोग दहशत में हैं. शिवपुर गढ़लाही के जीरवा घोंघरी में स्थित दुधिया मिट्टी का चाल अत्यधिक मिट्टी निकालने के कारण खतरनाक हो गया था़

गांव की महिलाएं अपनी मिट्टी के घरों को लीपने के लिए चाल से काफी दिनों से मिट्टी निकाल रही थीं. इस कारण जमीन का निचला हिस्सा खोखला हो गया था़ मृतिका महिलाएं समेत बरसोत रविदास टोला की कई महिलाएं ट्रैक्टर में लद कर मिट्टी खोदने पहुंची थी़ं शिवपुर के ग्रामीणों के अनुसार मना करने के बाद भी महिलाएं किसी की बात नहीं मानती थीं.

मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की मांग

घटना की सूचना मिलने पर विधायक प्रतिनिधि ठाकुर व जिप सदस्य मुनेजा खातून के प्रतिनिधि मो क्यूम घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी मंगवाकर मृतकों के शवों को बाहर निकलवाया़

वहीं बरही एसडीओ शब्बीर अहमद व बीडीओ विवेक कुमार मेहता से मृतका गीता देवी व शांति देवी के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा, पारिवारिक लाभ और इंदिरा आवास आदि की मांग की. वहीं घायल कविता देवी का उचित इलाज करवाने की बात कही. घटना स्थल पर मुखिया हरेंद्र गोप, छोटन ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार रविदास, पूर्व मुखिया मनोज कुमार रविदास, मुखिया प्रतिनिधि विनोद रविदास सहित कई लोग पहुंचे थे.

पूर्व विधायक ने दु:ख व्यक्त किया

पूर्व विधायक व भाजपा नेता अकेला यादव घटना की सूचना मिलने पर वहां पहुंचे और दु:ख व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रशासन की ओर से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया़ उनके साथ उप-प्रमुख सिकंदर राणा व भाजपा नेता मन्नान वारसी भी थ़े

Next Article

Exit mobile version