राजस्व कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार
कार्रवाई. एसीबी की टीम ने बड़कागांव में की छापेमारी बड़कागांव : बड़कागांव अंचल के राजस्व कर्मचारी अमलकांत दास को दो हजार रुपये घूस लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. कर्मचारी अमलकांत दास बड़कागांव के महेंद्र कुशवाहा से पांच डिसमिल जमीन की 144 की रिपोर्ट तैयार करने के एवज में दो हजार रुपये रिश्वत […]
कार्रवाई. एसीबी की टीम ने बड़कागांव में की छापेमारी
बड़कागांव : बड़कागांव अंचल के राजस्व कर्मचारी अमलकांत दास को दो हजार रुपये घूस लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. कर्मचारी अमलकांत दास बड़कागांव के महेंद्र कुशवाहा से पांच डिसमिल जमीन की 144 की रिपोर्ट तैयार करने के एवज में दो हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था. इसी क्रम में एसीबी की टीम ने उसे घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.
बड़कागांव के नटराज मुहल्ला निवासी महेंद्र कुशवाहा को नौवाटांड़ स्थित जमीन की 144 की रिपोर्ट तैयार करने थी.इसके एवज में राजस्व कर्मचारी ने पांच हजार रुपये की मांग की थी. महेंद्र कुशवाहा ने रुपये देने में असमर्थता जतायी, तो राजस्व कर्मचारी ने रिपोर्ट बनाने से इनकार कर दिया. विवश होकर महेंद्र कुशवाहा ने 21 फरवरी को एक हजार रुपया दिया था. बावजूद उसने रिपोर्ट नहीं दी. विवश होकर महेंद्र कुशवाहा ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल निगरानी कोषांग से शिकायत की. डीएसपी प्राण रंजन ने मामले की जांच करायी, जो सही पाया गया.
राजस्व कर्मचारी पर प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को राजस्व कर्मचारी को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी दल में डीएसपी के अलावा इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम, कलामुउद्दीन खान समेत अन्य अधिकारी व पुलिस बल के जवान शामिल थे.
अमलाकांत दास बड़कागांव अंचल के हल्का दो कर्मचारी है. पकड़े गये राजस्व कर्मचारी की जांच पड़ताल हुई. वहीं घूस के रुपये बरामद किये गये. आरोपी के सामने ही रुपये को और उसके हाथ को पानी में डुबाया गया, जिससे आरोपी का हाथ लाल हो गया. पूछताछ के लिए निगरानी कोषांग हजारीबाग लाया गया. बाद में उसे रांची ले जाया गया.
अब तक छह लोग हो चुके हैं गिरफ्तार : बड़कागांव प्रखंड में निगरानी विभाग को घूस देनेवालों के विरुद्ध छह बार सफलता मिल चुकी है. दस साल पहले पंचायत सेवक विनोद सिंह को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था. सात वर्ष पूर्व चिकित्सा प्रभारी वीरेंद्र प्रसाद, 2012 में सीडीपीओ सबिता कुमारी, एक रोजगार सेवक गिरफ्तार किया गया था.सितंबर 2015 में अजय सिंह, पांच मार्च 2016 को अमलकांत दास को गिरफ्तार किया गया.