बगोदर के लॉज से मिली
हजारीबाग : हजारीबाग जिले के अमृतनगर से प्रेमी के साथ फरार युवती बगोदर के एक लॉज में मिली. प्रेमी असलम मियां को ग्रामीणों ने पकड़ कर पहले जम कर पीटा, फिर मुफस्सिल पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कियुवती और युवक के बीच तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी दिल्ली […]
हजारीबाग : हजारीबाग जिले के अमृतनगर से प्रेमी के साथ फरार युवती बगोदर के एक लॉज में मिली. प्रेमी असलम मियां को ग्रामीणों ने पकड़ कर पहले जम कर पीटा, फिर मुफस्सिल पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कियुवती और युवक के बीच तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी दिल्ली में काम करता है, जबकि प्रेमिका बीए पार्ट वन की छात्रा है.दो दिन पूर्व प्रेमी ने अपने दोस्त रवि (सरिया बगोदर) के साथ प्रेमिका को भेज दिया, जबकि वह खुद घर में ही रहा. घरवालों को जानकारी थी कि असलम ने ही लड़की को भगाया है.
इसकी जानकारी मिलते ही मुहल्ले के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और थाने को सौंप दिया. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने युवती को अपने दोस्त के साथ बगोदर भेजा था. बाद में युवती को बगोदर स्थित लॉज से पकड़ा गया और थाना लाया.असलम के दोस्त रवि ने पुलिस को बताया कि इसकी बातों में आकर वह युवती को बगोदर ले गया था.