बरही में मवेशियों से लदे दो ट्रक जब्त, 11 गिरफ्तार
बरही़ : बरही अवैध रूप से ले जाये जा रहे मवेशियों से लदे दो ट्रक (जेएच-02-यू 7283 व जेएच-10 एआर 3291) को जब्त किया है. दोनों ट्रकों पर 57 मवेशी लदे थे. बरही थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह के अनुसार मवेशियों को तस्करी के लिए बंगाल ले जाया जा रहा था. इस मामले में 11 […]
बरही़ : बरही अवैध रूप से ले जाये जा रहे मवेशियों से लदे दो ट्रक (जेएच-02-यू 7283 व जेएच-10 एआर 3291) को जब्त किया है. दोनों ट्रकों पर 57 मवेशी लदे थे. बरही थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह के अनुसार मवेशियों को तस्करी के लिए बंगाल ले जाया जा रहा था. इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया़