कटकमसांडी : कटकमसांडी प्रखंड के बेंदी गांव में मंगलवार को चार सांपों के एक साथ निकल आने से वहां भीड़ लग गयी. इसकी चर्चा बुधवार तक दूर-दूर तक होती रही. जानकारी मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र के लोग वहां जुटने लगे.
लोग सांप को दूध और लावा भक्त चढ़ा रहे हैं. वहीं पूजा-अर्चना की जा रही है. एक साथ चार सांपों का निकलना लोग चमत्कार मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर सांप निकला है, वहां भगवान शंकर की मंदिर बनायी जायेगी. लोग जयकारा भी लगा रहे थे.
इधर, बुधवार की सुबह करीब आठ बजे भीड़ में शामिल महादेव उरांव नामक युवक एक सांप को उठा कर अपने घर ले गया. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण पीछे से उसके घर पहुंचे और उसे वापस उस सांप को अपनी जगह पर रखने को कहा. महादेव उरांव जैसे ही सांप लेकर वहां पहुंचे गुस्साये ग्रामीण उस पर टूट पड़े. उसके बाद मारपीट कर उसके घायल कर दिया. घायल को बाद में सदर अस्पताल में भरती कराया गया. हालांकि उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.