मीठा तालाब सब्जी बाजार 4.26 लाख रुपये में बिका
नीलामी. गहमा-गहमी के बीच निगम क्षेत्र के स्थलों की बंदोबस्ती नगर निगम क्षेत्र के बाजारों व वाहन पड़ाव समेत 11 स्थलों की बंदोबस्ती बुधवार को हुई. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. कुछ स्थलों की बोली के लिए लोगों में होड़ भी मची रही. हालांकि नीलामी शांतिपूर्वक रही. हजारीबाग : नगर निगम क्षेत्र के […]
नीलामी. गहमा-गहमी के बीच निगम क्षेत्र के स्थलों की बंदोबस्ती
नगर निगम क्षेत्र के बाजारों व वाहन पड़ाव समेत 11 स्थलों की बंदोबस्ती बुधवार को हुई. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. कुछ स्थलों की बोली के लिए लोगों में होड़ भी मची रही. हालांकि नीलामी शांतिपूर्वक रही.
हजारीबाग : नगर निगम क्षेत्र के बाजारों व वाहन पड़ाव समेत 11 स्थलों की बंदोबस्ती को लेकर बुधवार को नीलामी हुई. नीलामी प्रक्रिया के दौरान निगम कार्यालय के सभाकक्ष में काफी गहमा-गहमी रही.
इस दौरान नगर निगम को 23.48 लाख, 400 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. वहीं अनुमंडल कार्यालय के पीछे और मुख्य डाक घर के सामने दोपहिया वाहन पड़ाव को लेने में किसी ने दिलचस्पी नहीं ली, इस कारण नीलामी नहीं हो पायी.
नीलामी नगर निगम कार्यालय के सभाकक्ष में महापौर अंजली कुमारी, उप-महापौर आनंद देव, कार्यपालक पदाधिकारी हातिम ताई राय की उपस्थिति में हुई. यह नीलामी वर्ष 2016-17 के लिए हुई, जिसमें ऊंची बोली लगानेवाले आवेदकों को एक वर्ष के लिए मालिकाना हक दिया गया.
कालीबाड़ी मीठा तालाब स्थित सब्जी बाजार के लिए महादेव प्रसाद ने सबसे अधिक बोली लगायी और बाजार को 4.26 लाख, 500 रुपये में खरीदा. पिछले वर्ष इस बाजार की नीलामी 35,150 रुपये में हुई थी. जो इस वर्ष 12 गुणा अधिक है. इसके अलावा सभी स्थानों पर मामूली राशि की बढ़ोतरी हुई. नीलामी कार्यक्रम में सहायक अभियंता सुदर्शन सिंह, सुशील कुमार सिंह, वार्ड पार्षद दीपरंजन, विजय चौधरी, मो नसीम, सुनीता देवी, बबीता वर्मा, सहायक कर्मी रामदुलार यादव समेत अन्य शामिल थे.
निगम कार्यालय सभा कक्ष में 11 स्थानों की हुई नीलामी
सब्जी बाजार (डेली मार्केट) को मो मुसलिम 7,32,400 रुपये में लिया. रिक्शा, ठेला, टीन टिकट की नीलामी की बोली 17500 रुपये में रवि कुमार ने लगायी. जीजीएस रोड उर्दू स्कूल के सामने टेंपो एवं दोपहिया वाहन पड़ाव पर चंदन पाठक ने दो लाख 53 हजार 600 रुपये की बोली लगायी.
इंद्रपुरी चौक से पुलिस लाइन के बीच पश्चिमी तरफ वाहन पार्किग की बोली मो कलीम ने एक लाख, पांच हजार में लगायी, बैंक ऑफ इंडिया के सामने वाहन पड़ाव की बोली विकास कुमार ने 22500 रुपये में, एसबीआइ के सामने वाहन पड़ाव राजेश मिश्र ने 52500 रुपये में, कालीबाड़ी मीठा तालाब स्थित सब्जी बाजार की बोली महादेव प्रसाद ने 4.26 लाख, 26 हजार 500 रुपये में, खिरगांव डंपिंग ग्राउंड वाहन पड़ाव मो शौकत ने 4.14 लाख 500 में, सदर थाना के निकट दोपहिया वाहन पड़ाव को मो जलाल ने 2.16 लाख 500 रुपये में, बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने वाहन पड़ाव की बोली पिंटू कुमार ने 45400 रुपये में, मालवीय मार्ग दक्षिण तरफ मुख्य नाला पर वाहन पड़ाव की बोली 62 हजार रुपये की लगी.