एटीएम का पिन नंबर पूछा, निकाल लिये 43 हजार
हजारीबाग : शिक्षक सत्येंद्र कुमार से फोन कर किसी ने उनके एटीएम का पिन नंबर पूछा और दो बैंक खातों से लगभग 43 हजार रुपये की निकासी कर ली. बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 33 हजार रुपये, जबकि इंडसइंड बैंक के खाते से 10 हजार रुपये का निकासी की गयी. मामले को लेकर शिक्षक […]
हजारीबाग : शिक्षक सत्येंद्र कुमार से फोन कर किसी ने उनके एटीएम का पिन नंबर पूछा और दो बैंक खातों से लगभग 43 हजार रुपये की निकासी कर ली. बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 33 हजार रुपये, जबकि इंडसइंड बैंक के खाते से 10 हजार रुपये का निकासी की गयी. मामले को लेकर शिक्षक ने दोनों बैंक के अधिकारियों को आवेदन दिया है.
लिटिल एंजिल्स स्कूल के शिक्षक के अनुसार उनके मो-78058-19292 से किसी ने कॉल किया और बैंक का अधिकारी बताते हुए पिन नंबर पूछा था.