हाथी ने किया तीन मजदूरों को घायल

बरही : जंगली हाथी ने गुड़ियो जंगल में तीन मजदूरों को घायल किया. मजदूर करम यादव (पिता टहल यादव), फागुन यादव (पिता बुधु यादव) व तीजू यादव को शुक्रवार को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना गुरुवार की रात लगभग नाै बजे की है. सभी घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 8:09 AM
बरही : जंगली हाथी ने गुड़ियो जंगल में तीन मजदूरों को घायल किया. मजदूर करम यादव (पिता टहल यादव), फागुन यादव (पिता बुधु यादव) व तीजू यादव को शुक्रवार को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना गुरुवार की रात लगभग नाै बजे की है. सभी घायल मजदूर ग्राम सरधु, टंडवा के रहनेवाले हैं. वे लोग गुड़ियो जंगल में पौधरोपण के लिए काम करते थे.
कैसे घटी घटना. मजदूरों ने बताया है कि वे जंगल में स्थित एक खपरैल घर में मौजूद थे.खाना बनाने व खाने के बाद वे लोग घर में सोने की तैयारी कर रहे थे. हमारे दंगल के आठ लोग घर के बाहर थे. इस दाैरान एक हाथी आ गया. बाहर के लोग भाग गये. हम सात लोग घर में छिप गये. हाथी ने पहले घर की दीवार को धक्का देकर गिराने की कोशिश की. इसके बाद दरवाजा तोड़ दिया. तीनों मजदूरों को घायल कर दिया. शुक्रवार की सुबह वन विभाग के लोग बरही से पहुंचे. घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया.

Next Article

Exit mobile version