“63 हजार की लूट

वारदात. अपराधियों ने बाइक सवार पर किया हमला तिलैया-गुड़ियो रोड स्थित गवास जंगल में हथियारबंद अपराधियों ने बीता रात राहगीरों को निशाना बनाया. एक बाइक सवार से 63 हजार रुपये की लूट की. बाद में ग्रामीणों ने खदेड़ कर एक अपराधी को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. बरही : तिलैया-गुड़ियो रोड स्थित गवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 7:09 AM
वारदात. अपराधियों ने बाइक सवार पर किया हमला
तिलैया-गुड़ियो रोड स्थित गवास जंगल में हथियारबंद अपराधियों ने बीता रात राहगीरों को निशाना बनाया. एक बाइक सवार से 63 हजार रुपये की लूट की. बाद में ग्रामीणों ने खदेड़ कर एक अपराधी को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.
बरही : तिलैया-गुड़ियो रोड स्थित गवास जंगल के पास रविवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार राहगीर से 63,700 रुपये समेत चार एटीएम कार्ड की लूटपाट की और फरार हो गये.
अपराधियों की संख्या पांच थी. हालांकि लूटपाट के बाद तिलैया के ग्रामीण गोलबंद हुए और एक अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया. वहीं ग्रामीणों को देख अन्य अपराधी दो बाइक छोड़ भाग निकलने में सफल रहे.
जानकारी के अनुसार राजू यादव व बाल्मिकी यादव (पिता-लाखो यादव) मोटरसाइकिल से पिपराही से चतरो जा रहे थे. इसी दौरान तिलैया-गुड़ियो रोड पर अपराधियों ने उन्हें रोका और मारपीट की. इस दौरान राजू यादव के सिर पर चाकू से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद लूटपाट को अंजाम दिया. घटना के बाद सभी अपराधी तिलैया की ओर भाग निकले. घटना को बाद भुक्तभोगियों ने मोबाइल पर तिलैया बस्ती के लोगों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद काफी संख्या में लोग घटनास्थल की ओर दौड़े.
घटनास्थल से तीन-चार सौ मीटर की दूरी पर ग्रामीणों ने लुटेरों को घेरा. ग्रामीणों को देख अन्य लुटेरे बाइक छोड़ कर भाग निकले, जबकि एक अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. बाद में सूचना मिलने पर बरही थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. यहां पुलिस ने एक अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं दो बाइक (जेएच-12इ-4823 व जेएच-12ए-7471) को जब्त कर लिया.
अपराधियों की पहचान
थाना प्रभारी के अनुसार पकड़े गये अपराधी का नाम सुनील कुमार वर्मा है और वह बरवाडीह गुमो थाना झुमरी तिलैया का रहनेवाला है. वहीं फरार लुटेरों में विनय साव (गुइयाडीह), मुकेश वर्मा, सुनील कुमार, टोनी प्रसाद (सभी ग्राम गुमो) व अभिषेक कुमार (हीरोडीह) शामिल हैं.
मास्टरमाइंड फरार
घटनास्थल से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है. बताया जाता है कि अपराधियों ने घटना से कुछ देर पहले ही उसी स्थान पर एक अॉटो चालक से 300 रुपये की लूटपाट की थी. सुनील वर्मा के पास से लूटे गये 300 रुपये बरामद हुए. वहीं राजू यादव व बाल्मिकी से लूटे गये 63 हजार रुपये सरगना विनय साव लेकर भाग निकला.

Next Article

Exit mobile version