पेड़ जले, वन्य जीवों पर खतरा

चिंता. बड़कागांव के जंगलों में लगी आग, वन विभाग बेफिक्र बड़कागांव : बड़कागांव वन क्षेत्र के जंगल में कई दिनों से आग लगी हुई है. इससे हर दिन हजारों पौधे व छोटे-मोटे वन्य प्राणी जल कर नष्ट हो रहे हैं. इससे पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है. इधर, आग लगने की घटना के बावजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2016 5:29 AM
चिंता. बड़कागांव के जंगलों में लगी आग, वन विभाग बेफिक्र
बड़कागांव : बड़कागांव वन क्षेत्र के जंगल में कई दिनों से आग लगी हुई है. इससे हर दिन हजारों पौधे व छोटे-मोटे वन्य प्राणी जल कर नष्ट हो रहे हैं. इससे पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है. इधर, आग लगने की घटना के बावजूद वन विभाग की ओर से गंभीरता नहीं बरती जा रही है. जंगल में आग लग जाने के कारण जंगली जानवरों के समक्ष भी खतरा उत्पन्न हो गया है.
कहां-कहां लगी है आग: बड़कागांव के महुदी जंगल, बुढ़वा महादेव पर्वत, छिंदरी टांड़, बठानिया जंगल, अंबातरी डुमारो जंगल, द्वारपाल जंगल, भुरकुंडवा जंगल, आमझरिया जंगल, बंदरलता जंगल, जुगरा के पेलवा पहाड़ समेत अन्य जंगलों में आग लगने की सूचना है.
पौधे हो रहे हैं नष्ट: जहां एक ओर पर्यावरण बचाव को लेकर करोड़ों रुपये खर्च कर पेड़ लगाये जा रहे हैं. वहीं जंगलों में आग लगने से सखुआ, डठा, चिड़चिड़ी, मोहलाइन किस्म के पौधे जल रहे हैं.
बड़े-बड़े पेड़ भी आग से झूलस रहे हैं. इससे पर्यावरण पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्राचार्य मो इब्राहिम, अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार ने जंगल में लगे आग को बुझाने की मांग वन विभाग से की है.

Next Article

Exit mobile version