कटकमसांडी में मारपीट, मां-बेटा घायल
कटकमसांडी : पेलावल ओपी क्षेत्र के गोविंदपुर गड़के गांव में मारपीट की घटना घटी, जिसमें गांव के सुनील कुमार पांडेय (पिता-केदानाथ शर्मा) और उसकी मां बागेश्वरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मारपीट का आरोप बागेश्वरी देवी ने गांव के पांच लोगों पर लगाया है. […]
कटकमसांडी : पेलावल ओपी क्षेत्र के गोविंदपुर गड़के गांव में मारपीट की घटना घटी, जिसमें गांव के सुनील कुमार पांडेय (पिता-केदानाथ शर्मा) और उसकी मां बागेश्वरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी.
दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मारपीट का आरोप बागेश्वरी देवी ने गांव के पांच लोगों पर लगाया है. इनमें नारायण पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, रमेश पांडेय, जीतेंद्र पांडेय और उपेंद्र पांडेय के नाम शामिल हैं. इस बाबत पेलावल ओपी में मामला दर्ज कराया गया है. इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम ने कहा कि मारपीट में शामिल लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.