दो दुकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान
हजारीबाग : शहर के खिरगांव मुहल्ले में 24 मार्च की दोपहर 2.30 बजे बिजली के ट्रांसफारमर में आग लग गयी. इसके बाद शॉट सर्किट से दो दुकानों में आग लग गयी, जिससे लाखों रुपये के सामान जल गये. ट्रांसफारमर के जलने से पास में पड़े कूड़े में भी आग लग गयी, जिससे दोनों दुकानों में […]
हजारीबाग : शहर के खिरगांव मुहल्ले में 24 मार्च की दोपहर 2.30 बजे बिजली के ट्रांसफारमर में आग लग गयी. इसके बाद शॉट सर्किट से दो दुकानों में आग लग गयी, जिससे लाखों रुपये के सामान जल गये. ट्रांसफारमर के जलने से पास में पड़े कूड़े में भी आग लग गयी, जिससे दोनों दुकानों में आग लगी.
इससे वहां अफरा तफरी मच गयी. दमकल विभाग ने आकर आग पर काबू पाया. हादसे में दो मोटरसाइकिल, आठ पलंग, एक होटल का सामान, सिलाई मशीन समेत अन्य सामान जल गये. मामले को लेकर दुकानदार खुर्शीद आलम, मो सरफराज, मो साबिर ने सदर थाने में दुकान जलने का आवेदन दिया है. दुकानदारों ने क्षतिपूर्ति की मांग की है.