कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के आराभुसाय गांव निवासी जुनैदा खातून (30वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह मो तैयब की पत्नी थी. घटना के बाद महिला के शव को कटकमसांडी पुलिस ने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जुनैदा के तीन बच्चे भी हैं. इधर, महिला के पिता मो आसफ ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना को लेकर हत्या का आरोप लगाया है.
चतरा जिला के ग्राम बकसपुरा, थाना- राजपुर निवासी आसफ ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने पुत्री जुनैदा खातून का निकाह आराभुसाय गांव के तैयब से 2001 में किया था. उन्होंने हत्या का आरोप महिला के भैसुर व उसके परिवार के लोगों पर लगाया है. उनके अनुसार मामला जमीन विवाद से भी जुडा है. इधर, पुलिस ने दामाद तैयब को हिरासत में ले लिया है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
