17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्टर बुककीपर का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण

हजारीबाग : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम के तहत महिला स्वयं सहायता समूह के लिए मास्टर बुककीपर के तीसरे बैच का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरु हुआ. इसकी शुरुआत डीडीसी राजेश कुमार पाठक ने की. डीडीसी ने बताया कि झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी रांची की ओर से प्रशिक्षण चलाया जा रहा है. महत्वकांक्षी […]

हजारीबाग : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम के तहत महिला स्वयं सहायता समूह के लिए मास्टर बुककीपर के तीसरे बैच का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरु हुआ. इसकी शुरुआत डीडीसी राजेश कुमार पाठक ने की.
डीडीसी ने बताया कि झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी रांची की ओर से प्रशिक्षण चलाया जा रहा है. महत्वकांक्षी योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों से एक महिला को समूह से जोड़ जीविकोपार्जन के लिए तैयार करना है. शुरुआत में महिला समूह को नियमित संचालन का प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके. उन्होंने बताया कि महिलाएं अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त कर अन्य प्रखंडों में जाकर प्रशिक्षण देंगी.
प्रशिक्षण में विष्णुगढ़, चुरचू, डाडी, कटकमदाग एवं बड़कागांव की महिलाएं भाग ले रही हैं. प्रशिक्षिका अंबिका देवी एवं सरिता देवी प्रशिक्षण दे रही हैं. कार्यशाला में परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार, सहायक परियोजना पदाधिकारी रवि कुमार दास, प्रखंडों के महिला प्रसार पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें