एक का उड़ा हाथ, गंभीर
टाटीझरिया जंगल में लकड़ी चुनने के दौरान विस्फोट घायल अवस्था में अस्पताल में भरती हजारीबाग : जिले के टाटीझरिया जंगल में लकड़ी चुनने के दौरान अचानक बम विस्फोट हो जाने से रिंकू मांझी नामक व्यक्ति घायल हो गया. बम फटने से उसका बायां हाथ उड़ गया है. वह हटवे गांव का रहनेवाला है और बाबूलाल […]
टाटीझरिया जंगल में लकड़ी चुनने के दौरान विस्फोट
घायल अवस्था में अस्पताल में भरती
हजारीबाग : जिले के टाटीझरिया जंगल में लकड़ी चुनने के दौरान अचानक बम विस्फोट हो जाने से रिंकू मांझी नामक व्यक्ति घायल हो गया. बम फटने से उसका बायां हाथ उड़ गया है. वह हटवे गांव का रहनेवाला है और बाबूलाल मांझी का पुत्र है. घायलावस्था में उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घायल रिंकू मांझी ने बताया कि वह शनिवार को लकड़ी चुनने के लिए टाटीझरिया जंगल गया हुआ था. लकड़ी चुनने के क्रम में ही उसने एक स्थान पर सूखी लकड़ी को खींचने की कोशिश की. लकड़ी खींचते वक्त ही बम विस्फोट कर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
बाद में किसी ने उसे जंगल में अचेत अवस्था में गिरा देखा और परिजनों को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर गये और घायल पड़े रिंकू को लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी गयी थी.