लॉकुरा के जंगलों में नहीं बुझी है आग

बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के जंगलों में आग अब तक नहीं बुझी है. इससे जंगली जानवरों के समक्ष खतरा उत्पन्न हो गया है. हालांकि वन विभाग के रेंजर तरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. वन समितियों द्वारा भी आग बुझाने में सहयोग किया जा रहा है. बड़कागांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 6:23 AM
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के जंगलों में आग अब तक नहीं बुझी है. इससे जंगली जानवरों के समक्ष खतरा उत्पन्न हो गया है. हालांकि वन विभाग के रेंजर तरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. वन समितियों द्वारा भी आग बुझाने में सहयोग किया जा रहा है. बड़कागांव वन क्षेत्र के लोकुरा के जंगलों में अब तक आग लगी हुई है.
जंगलो में लगी आग शाम ढलते ही गांवों से ही दिखाई देने लगती है. सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि बड़कागांव के जंगलों में हर वर्ष आग लग जाती है. इस कारण वन्य प्राणी के समक्ष संकट उत्पन्न हो जाता है. पेड़ पौधे भी सूख जाते हैं. जंगलों की सुरक्षा के लिए वन समिति बनायी गयी है, इसके बावजूद आग को नहीं रोका जाना चिंता की बात है.

Next Article

Exit mobile version