हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा है कि शहर में ट्रैफिक की परेशानी से लोगों को शीघ्र निजात दिलायी जायेगी. सदर विधायक सोमवार को विधायक कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक थाना की स्वीकृति मिल गयी है. व्यवस्था के लिए ट्रैफिक दारोगा व पुलिस बल की अनुशंसा की गयी है. शीघ्र ही ट्रैफिक डीएसपी बहाल होंगे. इसके लिए सरकार के समक्ष मांगें रखी गयी है. विधायक ने कहा कि शहर के सभी सड़कों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था के लिए वह जिला प्रशासन को सहयोग करने को तैयार हैं. उन्होंने हजारीबाग जिले से 20सूत्री उपाध्यक्ष काशीलाल अग्रवाल के बनने पर बधाई भी दी.
समस्याओं को सदन में उठाया: विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग शहर के विकास को लेकर उन्होंने विस में भी मामले उठाये हैं. विधायक ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता, पथ निर्माण, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, उद्योग, परिवहन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा, नगर विकास एवं आवास, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, ऊर्जा, मद्य निषेध विभाग से संबंधी दो दर्जन से अधिक सवालों को सदन के पटल पर रखा गया. इसमें विभावि स्नातकोतर विभागों में शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का पद सृजित नहीं होना, सिनेट सिंडिकेट सदस्य का पद वर्षों से रिक्त रहना, बिजली विभाग की लापरवाही, पेयजल संकट समेत कई मामलों को उठाया है.
कई योजनाएं स्वीकृत
विधायक ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में विधायक मद राशि से कई योजनाएं ली गयी है. इसके तहत हजारीबाग वेल्स मैदान का जीणोद्वार, खिरगांव में सामुदायिक भवन का निर्माण समेत सड़कों का निर्माण, सामुदायिक भवन, सामुदायिक शौचालय, तालाब पर गार्डवाल, पीसीसीa पथ का कार्य होगा. इस पर 1.43 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पत्रकार सम्मेलन में अनिल मिश्रा, अशोक यादव, कृष्ण कुमार सिन्हा, कविंद्र यादव, अजय साहू, अनेश्वर प्रसाद, अनिल सिन्हा के अलावा अन्य कई लोग उपस्थित थे.