जय हनुमान… से गूंजा शहर

हजारीबाग : चैत्र रामनवमी का पहला मंगला जुलूस भक्तिभाव के साथ निकाला गया. बड़ा अखाड़ा में हनुमान की पूजा-अर्चना की गयी. महंत विजयानंद दास ने सभी बजरंगियों को आशीर्वाद दिया. वहीं अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन भी हुआ. इस अवसर पर रंजन सहाय, लखन राम, जग्गू राम, रोहित सिंह व पच्चू राम भी अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 8:38 AM
हजारीबाग : चैत्र रामनवमी का पहला मंगला जुलूस भक्तिभाव के साथ निकाला गया. बड़ा अखाड़ा में हनुमान की पूजा-अर्चना की गयी. महंत विजयानंद दास ने सभी बजरंगियों को आशीर्वाद दिया.
वहीं अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन भी हुआ. इस अवसर पर रंजन सहाय, लखन राम, जग्गू राम, रोहित सिंह व पच्चू राम भी अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन व लाठी खेल में शामिल हुए. बड़ा अखाड़ा से मंगला जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा. शहर के अन्य अखाड़ों का भी मंगला जुलूस देर रात निकला. इस दौरान महावीरी झंडा व हनुमान की जय-जयकार से शहर गूंज उठा. शहर का माहौल भक्तिमय हो गया.
श्री श्री शतचंडी नवाह्न् ज्ञान आठ से: श्री श्री शतचंडी नवाह्न् ज्ञान महायज्ञ बड़ा अखाड़ा में आठ अप्रैल से 16 अप्रैल तक होगा. कलश स्थापना के साथ महायज्ञ की शुरुआत होगी. 12 अप्रैल को मनोकामना सिद्धि अनुष्ठान और 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन होगा. यह जानकारी महंत विजयानंद दास ने दी.

Next Article

Exit mobile version