हजारीबाग पुलिस कर रही है राजमहल में छापामारी
हजारीबाग/राजमहल : जारीबाग जिला अंतर्गत चरही थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक, चरही के लॉकर से लाखों रुपये के जेवरात व नकद राशि की चोरी मामले में हजारीबाग पुलिस राजमहल व राधानगर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से लगातार छापेमारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसबीआइ के लॉकर को […]
हजारीबाग/राजमहल : जारीबाग जिला अंतर्गत चरही थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक, चरही के लॉकर से लाखों रुपये के जेवरात व नकद राशि की चोरी मामले में हजारीबाग पुलिस राजमहल व राधानगर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से लगातार छापेमारी कर रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसबीआइ के लॉकर को काट कर चोरों ने लाखों के जेवरात सहित नकद राशि उड़ा ली थी. मोबाइल लोकेशन व सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है. हजारीबाग के डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित कई एसआइ छापेमारी दल में शामिल हैं. हालांकि इस संबंध में राजमहल डीएसपी अनुदीप सिंह कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.
जनवरी से ही हो रही थी रेकी: चरही स्थित एसबीआइ शाखा में लॉकर तोड़ कर चोरी की घटना में शामिल सभी आरोपी राजमहल के रहनेवाले हैं. पुलिस को जांच के क्रम में यह जानकारी मिली है.
पुलिस के अनुसार इस मामले मे कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हैं. पुलिस की ओर से जांच में सभी आरोपियों की जानकारी ले ली गयी है. अब उन पर कार्रवाई होगी. इस मामले मे अब तक पुलिस आठ आरोपियों का सत्यापन कर चुकी है. चरही एसबीआइ शाखा में चोरी को लेकर अपराधी जनवरी माह से ही रेकी कर रहे थे.
पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि अपराधी चरही मे रह कर खानाबदोश वेशभूषा में बैंक की रेकी करते थे. पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों के परिवार रांची मे रहते हैं .घटना के बाद सभी अपराधी अपना ठिकाना बदल कर रह रहे हैं. एसपी अखिलेश झा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया है. दोनों टीम विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.