‘फरार’ कोयला तस्कर गिरफ्तार

आधा दर्जन मामलों में था संलिप्त बड़कागांव : सहायक पुलिस अधीक्षक हरिलाल चौहान के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के लकुरा गांव के सटे जंगल में बने झोपड़ी से बड़कागांव निवासी द्वारिका चौधरी के पुत्र ओमी उर्फ अमिताभ चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार व्यक्ति पर कोयला तस्करी का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 7:41 AM
आधा दर्जन मामलों में था संलिप्त
बड़कागांव : सहायक पुलिस अधीक्षक हरिलाल चौहान के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के लकुरा गांव के सटे जंगल में बने झोपड़ी से बड़कागांव निवासी द्वारिका चौधरी के पुत्र ओमी उर्फ अमिताभ चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार व्यक्ति पर कोयला तस्करी का आरोप है. आरोप है कि वह लकुरा, अराहरा, पंकुरी-बरवाडीह समेत दर्जनों स्थानों से अवैध कोयला खदान बना कर विगत कई वर्षो से कोयले की तस्करी में लिप्त रहा है.
बड़कागांव थाने में उसके विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं. वह फरार चल रहा था. पुलिस के अनुसार उग्रवादी संगठन टीपीसी एवं अपराधी दशरथ महतो के साथ उसका संबंध था. पुलिस के द्वारा डोजरिंग किये गये अवैध कोयला खदान को पुन: खोलकर उसने चालू किया था. उसके साथी गालो साव, विनोद साव, रामचंद्र साव, छक्कन साव, अजय राम, प्रवीण साव,करीमन महतो, नागो महतो,दीनू महतो, रामधनी महतो एवं रामधनी महतो उसका सहयोग करते थे.
श्री चौहान ने कहा उक्त कोयला तस्कर के साथ स्थानीय चौकीदार की मिलीभगत होने की सूचना मिली है. इसकी जांच हो रही है. प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी हरिलाल चौहान के साथ थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा व एसआई मंजीत कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version