Advertisement
तीन करोड़ सरेंडर
विकास मद में नहीं हो पाया खर्च हजारीबाग : जल पथ प्रमंडल हजारीबाग में तीन करोड़ रुपये दूसरी बार सरेंडर हुआ. विभाग ने यह राशि सरकार को लौटा दी है. इस राशि से रामगढ़ के भैरवा जलाशय का विस्तार करना था. यहां से हजारों किसानों को लाभ पहुंचनेवाला था. इससे कार्यपालक अभियंता उज्जवलकांत प्रसाद की […]
विकास मद में नहीं हो पाया खर्च
हजारीबाग : जल पथ प्रमंडल हजारीबाग में तीन करोड़ रुपये दूसरी बार सरेंडर हुआ. विभाग ने यह राशि सरकार को लौटा दी है. इस राशि से रामगढ़ के भैरवा जलाशय का विस्तार करना था. यहां से हजारों किसानों को लाभ पहुंचनेवाला था.
इससे कार्यपालक अभियंता उज्जवलकांत प्रसाद की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. पहले भी इसी मार्च माह में नौ करोड़ रुपये का सरेंडर हुआ है. इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2015-16 का 12 करोड़ रुपये अब तक जलपथ प्रमंडल खर्च नहीं किये जाने के कारण वापस लौटा दिये गये.
इस राशि से पदमा में लोटिया जलाशय एवं चतरा में हीरू जलाशय कार्य का विस्तार करना था. इन जलाशयों से किसानों को कई लाभ मिलनेवाले थे. पटवन का साधन किया जाना था. मुख्य अभियंता रामचंद्र रजक ने बताया कि सभी राशि सरकार को लौटा दी गयी है. कार्यपालक अभियंता किन परिस्थितियों में खर्च नहीं कर पाये, इसकी रिपोर्ट लेकर सरकार को अवगत कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement