छापेमारी में छह आरोपी गिरफ्तार

चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित सियरकोनी के उपवन लाइन होटल में पुलिस ने बुधवार की देर रात छापेमारी की. छापामारी में पुलिस ने बैहती (गाड़ी के कागजात) बनाने के उपकरण सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से 60 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. सभी लोगों को पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 7:49 AM
चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित सियरकोनी के उपवन लाइन होटल में पुलिस ने बुधवार की देर रात छापेमारी की. छापामारी में पुलिस ने बैहती (गाड़ी के कागजात) बनाने के उपकरण सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से 60 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं.
सभी लोगों को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि बैहती बनाने की आड़ में बड़े पैमाने पर गाड़ी में लदा कोयले का फरजी पेपर लाइन होटल में बनाया जा रहा है़ गिरफ्तार आरोपियों में रामभरोस सिंह, राजेश कुमार विश्वकर्मा, कुंदन पासवान, राजकिशोर यादव, मुकेश यादव, विरंजन कुमार पासवान (सभी डोभी निवासी) शामिल हैं. छापेमारी के क्रम में दो आरोपी वहां से भाग निकलने में सफल रहे.
सिघरावां मोड़ से लेकर चोरदाहा समेकित चेकपोस्ट तक कई जगहों पर बैहती बनाने की आड़ में गाडी के फरजी पेपर बनाने का करोबार चल रहा है़ पुलिस ने कुछ दिन पूर्व पांडेयबारा दनुआं के पास दो लाइन होटल में भी छापेमारी की थी. वहां से भी बैहती बनाने के उपकरण एवं करीब डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद किये गयेथे. पुलिस के अनुसार इस कारोबार में अधिकांश लोग बिहार व उत्तरप्रदेश के जुड़े हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version