जबरन चंदा वसूलने पर होगी कार्रवाई : एसपी

हजारीबाग : रामनवमी पर्व के दौरान जबरन चंदा वसूली करनेवालों पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. एसपी अखिलेश कुमार झा ने सभी थानेदारों को जबरन चंदा वसूली करनेवालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि दुकानदारों, कारखानों के मालिकों, सड़क पर चंदा व अन्य संस्थानों से जबरन चंदा वसूली करने की शिकायत मिलने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 7:50 AM
हजारीबाग : रामनवमी पर्व के दौरान जबरन चंदा वसूली करनेवालों पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. एसपी अखिलेश कुमार झा ने सभी थानेदारों को जबरन चंदा वसूली करनेवालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि दुकानदारों, कारखानों के मालिकों, सड़क पर चंदा व अन्य संस्थानों से जबरन चंदा वसूली करने की शिकायत मिलने पर वैसे अखाड़ेधारियों पर कार्रवाई होगी. रामनवमी एवं दशवीं के जुलूस को लेकर अखाड़े के लोग चंदा की रसीद काट कर जबरन थमा देते हैं और जबरन मनमाना तरीके से चंदे की मांग करते हैं.
इस तरह की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई करेगी. 30 मार्च को स्वर्णकार संघ के लोगों ने जबरन चंदा वसूली को लेकर एसपी से शिकायत की थी. इस पर सदर थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version