दुर्घटना में घायल महिला की मौत, घंटों रोड जाम
इचाक : एनएच 33 पथ पर इचाक मोड़ स्थित सिझुआ बिरहोर टांड़ के पास रविवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में घायल महिला भारती देवी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह बासुदेव राम की पत्नी थी. शव को रविदास टोला सिझुआ लाया गया. इधर, घटना के विरोध में परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार […]
इचाक : एनएच 33 पथ पर इचाक मोड़ स्थित सिझुआ बिरहोर टांड़ के पास रविवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में घायल महिला भारती देवी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह बासुदेव राम की पत्नी थी. शव को रविदास टोला सिझुआ लाया गया.
इधर, घटना के विरोध में परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह शव के साथ रोड जाम कर दिया. लोग मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर इचाक थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह दल-बल के साथ पंहुचे. सीओ द्वारिका बैठा से बात कर सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. करीब डेढ़ घंटे के बाद जाम हटाया गया.