मुख्यमंत्री जनसंवाद में उठे सवालों की हुई समीक्षा
हजारीबाग : मुख्यमंत्री जनसंवाद को लेकर डीडीसी राजेश पाठक ने सोमवार को समीक्षा बैठक सूचना भवन सभागार में की. बैठक में बिजली, पेयजल, राजस्व, स्वास्थ्य संबंधित विभागों के जन संवाद में उठाये गये मामलों की अद्यतन जानकारी ली गयी. विद्युत विभाग के अंतर्गत देवांगना चौक पर ट्रांसफारमर बदलने एवं विष्णुगढ़ प्रखंड में नया ट्रांसफारमर लगाने […]
हजारीबाग : मुख्यमंत्री जनसंवाद को लेकर डीडीसी राजेश पाठक ने सोमवार को समीक्षा बैठक सूचना भवन सभागार में की. बैठक में बिजली, पेयजल, राजस्व, स्वास्थ्य संबंधित विभागों के जन संवाद में उठाये गये मामलों की अद्यतन जानकारी ली गयी.
विद्युत विभाग के अंतर्गत देवांगना चौक पर ट्रांसफारमर बदलने एवं विष्णुगढ़ प्रखंड में नया ट्रांसफारमर लगाने के संबंध में पूछा गया. कार्यपालक अभियंता-विद्युत बोर्ड ने बताया कि देवांगना चौक पर ट्रांसफारमर की मरम्मति कर ली गयी है. विष्णुगढ़ प्रखंड में नये ट्रांसफारमर लगा दिया गया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से टाटीझरिया प्रखंड में सरकारी चापाकल के निजी उपयोग, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण की समीक्षा की गयी.
विभाग की ओर से बताया गया कि टाटीझरिया में जिस सरकारी चापाकल का व्यक्ति विशेष द्वारा निजी उपयोग का आरोप लगाया गया है, वहां पर जांच दल के द्वारा कोई सरकारी चापाकल का अस्तित्व ही नहीं पाया गया. कार्यपालक अभियंता-पेयजल ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रखंड में शौचालय निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. निर्माणाधीन शौचालयों का कार्य प्रगति पर है, शीघ्र ही सभी अधूरे शौचालयों को पूरा कर लिया जायेगा.